Jalandhar(S.K Verma):अमेरिकन ऑन्कोलॉजी इंस्टिट्यूट की तरफ से जालंधर के प्रेस क्लब में एक कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए इंस्टिट्यूट के संचालक डॉ बुरहान वानी ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रण लिया। इस मौके पर कहा कि कैंसर की बीमारी का आधा इलाज जागरूकता से ही किया जा सकता है। महिलाएं खासकर स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर की चपेट में आ रही हैं। इसका मूल कारण महिलाओं में इस बीमारी के प्रति जागरूकता और इलाज का अभाव है। ऐसे में अस्पताल की तरफ से महिला दिवस के अवसर पर महिला मरीजों के लिए एक सप्ताह की ओपीडी भी नि:शुल्क की गई है। इस अवसर पर यूनिट हेड सिमरनजीत सिंह, परविंदर सिंह मौजूद रहे।