वेस्टर्न यूनियन के एजेंट से ₹70000 चुराने वाला किया गया काबू

0
204
वेस्टर्न यूनियन के एजेंट से ₹70000 चुराने वाला किया गया काबू
वेस्टर्न यूनियन के एजेंट से ₹70000 चुराने वाला किया गया काबू

Kartarpur(Sukhprit Singh):वेस्टर्न यूनियन के एजेंट से ₹70000 के करीब चुराने वाले एक व्यक्ति को थाना लफड़ा की पुलिस द्वाराधर दबोचा गया हैपकड़े गए आरोपी की पहचान गुरजीत सिंह पुत्र जसपाल सिंह जोकि नूरपुर का रहने वाला है कि तौर पर हुई हैथाना प्रभारी अमलसैनी के अनुसार उन्हें एक शिकायत मिली थी कि वेस्टर्न यूनियन का काम करने वालेएक एजेंट जिसकी दुकान कल्याणपुर गांव में हैऔर वह शख्ससंदीप कुमार पुत्र प्रेमनाथ हुसैनपुर का रहने वाला है उसने पुलिस को बताया कि उसकी दुकान से किसीअनजान व्यक्ति ने ₹70000 चोरी कर लिए हैं पुलिस के अनुसार इसी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चोरी के आरोपी को उसके स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पीबी17सी5673 सहित गिरफ्तार कर लिया गया है उक्त आरोपी की तलाशी ली जाने पर उक्त आरोपी से ₹41000 की नगदी भी बरामद की गई हैपुलिस ने आरोपी व्यक्ति पर मामला दर्ज करके आगे की छानबीन शुरू कर दी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here