

Chandigarh(Sukhprit Singh):पंजाब के मुख्यमंत्री बनने के बाद भगवंत मान द्वारासंगरूर लोक सभा सीट से इस्तीफा देने के कारणअब संगरूर में उपचुनाव होगासंगरूर उपचुनाव के लिएपंजाब की चार प्रमुख राजनीतिक पार्टियां चुनाव मैदान में होंगी पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के 3 महीने तथा कुछ दिन के बाद यह उपचुनाव होने जा रहा है गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनावों में 92 सीटें जीतकर सभी विपक्षी पार्टियों को धराशाई कर दिया थाऔर अब इस संगरूर सीट के उपचुनाव के लिएमतदान के समय सबसे ज्यादा दबाव भी आम आदमी पार्टी पर ही होगाजबकि अभी तकआम आदमी पार्टी नेइसके लिए अपने प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया है आम आदमी पार्टी के लिए यह एक महत्वपूर्ण सीट है क्योंकि इसी सीट पर मुख्यमंत्री भगवंत मान दो बार लगातार चुनाव जीत चुके हैंपिछले कुछ सालों से इस सीट पर मुख्यमंत्री भगवंत मान का एकाधिकार रहने की वजह से उन पर इस सीट को दोबारा जीतने का बहुत अधिक दबाव है