मुख्यमंत्री चन्नी के आगमन पर रामनगर निवासियों ने दीपमाला कर किया स्वागत

0
198
मुख्यमंत्री चन्नी के आगमन पर रामनगर निवासियों ने दीपमाला कर किया स्वागत
मुख्यमंत्री चन्नी के आगमन पर रामनगर निवासियों ने दीपमाला कर किया स्वागत

Jalandhar(S.K Verma):नार्थ हल्के में पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार चरणजीत सिंह चन्नी की फेरी क्षेत्र के विधायक व् कांग्रेस के उम्मीदवार जूनियर अवतार हैनरी के लिए वरदान साबित होंगी। मुख्यमंत्री चन्नी ने करीब 7 घंटे देरी से पहुंचने के बावजूद जब उन्होंने रामनगर,सईपुर,गुरु रविदास नगर और संतोखपुरा में एंट्री की तो वह इलाका निवासियों का हजूम देखकर हैरान हो गए। हर जगह ढोल धमाके,पुष्प वर्षा और आतिशबाजी चलाकर जनता ने मुयख्यमंत्री चन्नी और विधायक हैनरी का स्वागत किया। इस मोके पर चन्नी ने नार्थ हल्के की जनता से यह अपील की कि वह पंजाब के उज्वल भविष्य के लिए एक एक वोट कांग्रेस के उम्मीदवार अवतार जूनियर हैनरी के पक्ष में डालें उन्होंने यह भी कहा की आप जो वोट हैनरी को डालेंगे वो सीधा मेरे खाते में आएगी। चन्नी ने कहा कि पंजाब में दो तिहाई बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी. पंजाब के लोग सरकार बनाएंगे और ये लोगों की सरकार होगी. सब लोग इकट्ठे होकर पंजाब को आगे लेकर जाएंगे. मैं फिर कह रहा हूं कि ये मेरे अकेले के बस की बात नहीं, सबको मिलकर पंजाब को आगे लेकर जाना होगा.विधायक हैनरी ने मुख्यमंत्री चन्नी और नार्थ हल्के की जनता का हार्दिक धन्यवाद किया और कहा की नार्थ हल्के की जनता द्वारा दिए गए प्यार की बदौलत हमें इतना बल मिला की हमारा परिवार सदा इनका ऋणी रहेगा उन्होंने कहा सच्चाई और ईमानदारी से बड़ी विरासत कोई नहीं है जो उत्तरी हलके की जनता ने मुझे सौंपी है इसलिए क्षेत्र की जनता और सभी कार्यकर्ताओ का दर्जा मेरे लिए सबसे ऊँचा है।इस मोके पर पार्षद ज्ञान चंद सोढ़ी,पार्षद पति ओम प्रकाश,पार्षद दीपक शारदा,पार्षद पति रवि सैनी,पार्षद पति सलिल बाहरी,पार्षद निर्मल सिंह निम्मा,पार्षद राजविंदर सिंह राजा,सुखदेव बाठ आदि भारी संख्या में मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here