Jalandhar(S.K Verma):हल्का उत्तरी विधानसभा के अंतर्गत गांव नगरा की जनता ने नार्थ हल्के के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी को दोबारा विधायक बनने पर सम्मानित किया। इस मोके पर विधायक हैनरी ने इलाका निवासियों का हार्दिक धन्यवाद किया और अपने संबोदन में कहा की पिछले 5 वर्षो के शाशनकाल के दौरान उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ दिन रात एक कर क्षेत्र की और जनता की सेवा की है और हर समय जनता के सुख दुःख में भागीदारी निभाई है। हैनरी ने कहा की नार्थ हल्के की जनता द्वारा दिए गए प्यार की बदौलत हमें इतना बल मिला की हमारा परिवार सदा इनका ऋणी रहेगा उन्होंने कहा सच्चाई और ईमानदारी से बड़ी विरासत कोई नहीं है जो उत्तरी हलके की जनता ने मुझे दोबारा सौंपी है इसलिए क्षेत्र की जनता और सभी कार्यकर्ताओ का दर्जा मेरे लिए सबसे ऊँचा है। विधायक ने कहा की जिस तरह से उत्तरी हल्के की जनता के आशीर्वाद से विकास कार्य हुए है इस बार भी उसी तर्ज पर विकास कार्य होंगे। उन्होंने कहा की उत्तरी क्षेत्र के जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहना और उनकी सेवा के साथ क्षेत्र का विकास करना ही मेरी प्रथामिकता है और क्षेत्र में जो भी विकास कार्य होंगे वह जनता की सहमति द्वारा ही किये जाएंगे। इस अफसर पर हैप्पी नागरा,सोनू नागरा,दीपक,सन्नी,राहुल कुमार,नीरज,गुरमिंदर नागरा,राकेश कुमार,डा जोहल,रंजीत,राज रानी,निर्मल रानी,लक्ष्मी देवी,ओम प्रकाश आदि भारी संख्या में मौजूद थे।