नॉर्थ हलके की जनता का प्यार कांग्रेस को फिर जिताएगा:  अवतार हैनरी

0
181
नॉर्थ हलके की जनता का प्यार कांग्रेस को फिर जिताएगा:  अवतार हैनरी
नॉर्थ हलके की जनता का प्यार कांग्रेस को फिर जिताएगा:  अवतार हैनरी

Jalandhar(S.K Verma):नॉर्थ विधानसभा हलके में कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक बावा हैनरी के चुनाव प्रचार के तहत वीरवार को गांव रेरू में बैठक आयोजित की गई। बैठक में इतना जनसमूह उमड़ा कि बैठक रैली में बदल गई। रैली में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पंजाब कांग्रेस कमेटी के सीनियर वाइस प्रधान एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी ने कहा कि यह जनसमूह इस बात का सूचक है कि नॉर्थ हलके की जनता ने इस सीट पर बावा हैनरी को फिर से भारी मतों से जीत दिलानी है। उन्होंने कहा कि रेरू और सभी गांवों में कांग्रेस ने इतने विकास कार्य करवाए हैं कि इन विकास कार्यों की बदौलत ही यह सीट कांग्रेस जीतेगी। अवतार हैनरी ने कहा कि इस गांव का हर परिवार उनका अपना परिवार है और वोटरों का प्यार दर्शाता है कि नॉर्थ हलके से इस बार कांग्रेस ही जीतेगी। अवतार हैनरी ने कहा कि आज की रैली सफल रैली रही है। उन्होंने कहा कि जनता इस बात से भली भांति वाकिफ है कि विकास का दूसरा नाम कांग्रेस है और कांग्रेस के विकास पर जनता को पूरा विश्वास है। रैली में उमड़े जनसमूह ने एकस्वर में कहा कि वे बावा हैनरी को जिताएंगे और पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेत्री किरण वालिया ने कहा कि वह यह देखकर बहुत खुश हैं कि कांग्रेस विधायक बावा हैनरी के लिए वोटरों में इतना प्यार है और इस प्यार के परिणामस्वरूप ही 20 फरवरी को लोग पंजे के निशान का बटन दबाकर बावा हैनरी को जिताएंगे। उन्होंने कहा कि ये भीड़ इस बात की गवाह है कि विधायका बावा हैनरी ने इलाके में बिना भेदभाव विकास कार्य करवाए।इस मोके पर करनैल सिंह,विजय भाटिया,चमकौर सिंह,मनप्रीत वालिया,हरप्रीत वालिया,तरसेम लाल,जोगिन्दर पाल, बिहारी लाल,सुरजीत सिंह बरनाला,दिनेश शर्मा, गुरविंदर कौर,सोनिया भाटिया,जसप्रीत कौर आदि भारी संख्या में मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here