Kapurthala(Gaurav Maria):पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्दु ने आज घोषणा की कि पंजाब का अगामी चुनाव,आम चुनाव नही है,इसलिए लोग होशियार हो,समझदार हो,यह चुनाव पंजाब को लूटने व बर्बाद करने वाले माफिया बनाम पंजाब के लोग,पंजाब के किसान व विदेशों में जा रहे पंजाब के युवाओं के हित्तों के बीच होने वाला है। हमें पंजाब के किसानी,मजदूर,गरीब व बेरोजगार युवाओं व महिलाओं के हित्तों की लड़ाई लडऩी है। स. सिद्दु आज विधायक स.बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आईएएस) द्वारा दाना मंडी में आयोजित विशाल रैली में संबोधन कर रहे थे। सिद्दु ने सियासी विरोधीयों को जमकर रगड़े लगाए। उन्होंने रैली में महिलाओं की बहुतात शमूलीयत पर प्रसन्नता जाहिर करते कहा कि इससे साफ लगता है कि धालीवाल की जीत पक्की है। हमेशा की तरह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल व उनके मंत्री विक्रमजीत सिंह मजीठीया उनके निशाने पर रहे। उन्होंने कहा कि स.बादल को मुखातिब होते कहा कि सुखे गप्पी व उसके साले ने पंजाब,पंजाब की जवानी तथा व्यापार को सत्यानाश कर दिया व रेता बजरी तक खा गए। उन्होंने कहा कि इस बार सुखे गप्पी की मेरा मेरा करने वाली सरकार नही अपितु बाबा नानक के सिद्दांतो तेरा तेरा पर चलने वाली सरकार बनेगी। बादल को घेरते उन्होंने कहा कि बादलों को शासन काल में अराजकता का आलम चर्म पर था,अपनी बेटी को बचाने आए थानेदार की छाती पर गोली मारकर उनके शव पर खड़े होकर अकाली दल के जिंदाबाद के नारे लगाना उनकी सरकार की उपलब्धि थी। गुरु साहिब की बेअदवी,न्याय मांगने पर गोलिया,धार्मिक कार्यो की आड़ में संतो पर गोलिया चलाना उनके शासन की आम बात थी। सिद्दु ने कहा कि झूठ फरेबो से परहेज करते हुए 5-6 हजार वायदों पर मैनफिस्टों नही अपितु हक तथा सच की लड़ाई के लिए 13 बिंदूयों पर अधारित पंजाब माडल का एक दस्तावेज जारी होगा जिस पर सरकार स्टैंड करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा भी ईडी व केंद्रीयों एजेंसीयों के दम पर पंजाब में डराने धमकाने की राजनीति कर रही है। सियासी नेताओं को ईडी का डर दिखा व बाजू मरोड़ कर कहा जाता है कि यां अंदर चलों नही तो आओ साडे दफतर जालंधर (जहां भाजपा का केंद्रीय कार्यलय बना है । उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्रीय शासन में महंगाई आसमान छु रही है। रसोई गैस 900 पार,पैट्रोल 110 पार,दाल 120 पार। सिद्दु ने कहा कि पहले आम कहा जाता था कि दाल फुलका खाओं व प्रभु के गुण गाओं,पर भाजपा ने तो लोगो को उस काबिल भी नही छोड़ा। उन्होंने कहा कि खाने लायक लोगो को छोड़ा नही उपर से शौचालय पर शौचालय बनाए जा रहे। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब कांग्रेस पंजाब माडल अपनाएगी तो पंजाब के 5 लाख गरीब मजदूरों को गारंटिड रोजगार मिलेगा,जिनको अब दिहाड़ी भी नही मिल रही है। सिद्दु ने भाजपा अकाली व कैप्टन एक ही थैली के चट्टे बट्टे है जो मिल कर खेल रहे है तथा वो हमेशा ही सत्ता का लालच किए वगैर पंजाब के बचाने के लिए इनके 75/25 के खेल का विरोध करते रहे है। कैप्टन हमेशा सिद्दु को ठोकने की बात करते थे,आज खुद्द ठुके बैठे है। उन्होंने कहा कि यह तीनों अंंदर से मिले है तथा केजरीवाल बस पंजाब में पांच साल बाद ही मुंह दिखाने आता है तथा लोगो को भ्रमित करने की कोशिश करता है। केजरीवाल के दिल्ली में अध्यापक,डाक्टर व सरकारी कर्मचारी सडक़ों पर धरने पर बैठे है जिनकों पक्का नही किया जा रहा पर पंजाब में वो पक्की नौकरी देने की झूठे वायदे व दावे कर रहा है। पंजाब के लोग है कि सब जानते है। वो ऐसे खेलों में फंसने वाले नही है। सिद्दु ने कहा कि वो जब मजीठीया के नशों के काले कारोबार के खिलाफ संर्घष कर रहे थे तो केजरीवाल मजीठीया से माफी मांगने में व्यस्त थे। सिद्दु ने कहा कि पंजाब को कर्ज मुक्त करवाना तथा खुशहाल बनाना अब लोगो के हाथ में है। इस मौके अपने संबोधन में विधायक धालीवाल ने कहा कि सिद्दु हक सच की लड़ाई लड़ रहे है तथा हमेशा पंजाब के हित्त की बात करते रहे है चाहे इसके लिए उनको कोई भी कुबार्नी देनी पड़ी। धालीवाल ने कहा कि उनके दिशा निर्देशन में पंजाब में कांग्रेस सरकार बनेगी तथा लोगो की भलाई के लिए पंजाब माडल को लागु करेगी। उन्होंने कहा कि फगवाड़ा के विकास के लिए वो कभी पीछे नही हटें तथा न ही हटेंगे। फगवाड़ा उनका अपना परिवार है तथा उनकी सेवा में सदैव समर्पित रहेंगे। मार्किट कमेटी चेयरमैन नरेश भारदवाज ने मंच संचालन किया व नारे के साथ सिद्दु का स्वागत किया।