Jalandhar(S.K Verma):नेहरू युवा केंद्र जालंधर की तरफ से यूथ फ़ुटबाल क्लब रुड़का कलाँ के सहयोग से रुड़का कलाँ में तीन दिवसयी ब्लाक स्तरीय निवेशक शिक्षा प्रोगराम की शुरुआत की गई, जिसमें मुख्य मेहमान के तौर पर सरपंच कुलविन्दर कौर ने शिरकत की। इस मौके लेखा और प्रोगराम सहायक नेहरू युवा केंद्र जालंधर रिशिव सिंगला ने प्रोगराम के बारे सभी भागीदारो को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस तीन दिन के रिहायशी प्रशिक्षण प्रोगराम में 80 भागीदारो की तरफ से भाग लिया जा रहा है, जिनको निवेश योजनाओं के बारे जानकारी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि बैंक, डाकख़ाने, शेयर बाज़ार, म्यूचअल फंड आदि के बारे विस्तारपूर्वक अवगत करवाया जाएगा। प्रोगराम के पहले दिन सुखा सिंह की तरफ से सभी भागीदारो को निवेश करने के लाभ और बैंक की योजनाओं बारे विस्तार के साथ जानकारी दी गई। इससे पहले सन्दीप सिंह ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। प्रोगराम में गुरमंगल दास, सन्दीप सिंह, जसप्रीत कौर, विशाल सिंह, सुखजीत सिंह आदि भी मौजूद थे।