Jalandhar(S.K Verma):हल्का नार्थ क्षेत्र के वार्ड न: 5 के सराभा नगर में कांग्रेस की बैठक क्षेत्र के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी की अगुवाई में संपन्न हुई । इस दौरान विधायक ने इलाका निवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और उन्हें जल्द हल करने का आश्वासन दिया।हैनरी ने इलाका वासियो को सम्बोदित करते हुए कहा की उत्तरी क्षेत्र के चहुंमुखी विकास करवाना ही उनका एकमात्र लक्ष्य है उन्होंने कहा नार्थ हल्के को प्रगति व समृद्धि की राह पर आगे ले जाने के लिए दिन रात विकास कार्य चल रहे है। हैनरी ने कहा कांग्रेस की सत्ता के दौरान पंजाब में विकास हेतु कई एतिहासिक फैसले लिए गए हैं जिससे हर वर्ग का फायदा हुआ है ।विधायक ने नगर वासियों को यह यकीन दिलाया की आने वाले समय में ऐसे ही जनता के सहयोग द्वारा नार्थ हलके में विकास कार्यो का सिलसिला चलता रहेगा । अंत हैनरी ने कहा वह सबका साथ सबका विकास जैसी सोच रखते है इनकी देख रेख में ही नार्थ विधानसभा विकास पथ की और अग्रसर रहेगा।कांग्रेसी नेता बिक्रम सिंह खेहरा ने कहा की विधायक हैनरी बिना किसी भेदभाव के इलाके में विकास और जनता की सेवा के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है। इस बैठक में प्रभजीत सिंह बाजवा,बलजीत सिंह,मनदीप सिंह,बलजिंदर सिंह,दविंदर सिंह,प्रीतम सिंह,बी सी चोपड़ा,गुरजीत सिंह,महताब सिंह,महिंदरपाल सिंह,बलवंत सिंह,लखबीर सिंह,मनमोहन सिंह,सतनाम सिंह आदि भारी संख्या मवे इलाका निवासी मौजूद थे।