Kapurthala(Sahil Gupta,Gaurav Maria):शीतला माता मंदिर कमेटी जलौखाना चौंक में माता शीतला अष्टमी पर आयोजित कार्यक्रम में सीनियर कांग्रेसी नेता कुलदीप सिंह ने शामिल हो कर माता शीतला का आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रदेश की खुशहाली कि कामना की।इस अवसर पर मंदिर कमेटी के प्रधान पवन धीर द्वारा कुलदीप सिंह को माता रानी की चुनरी भेंट कर सन्मानित किया गया।इस अवसर पर कुलदीप सिंह ने कहा कि कहा कि शीतला अष्टमी स्वयं में स्वास्थ्य और स्वच्छता के कई संदेश समेटे हुए है।मां शीतला के हाथों में झाड़ू का होना और नीम को उनका निवास स्थान मानना यह बताता है कि जीवन में स्वच्छता का कितना महत्व है। क्योंकि नीम से ज्यादा लाभदायक और खून को साफ करने वाला और कई रोगों को समाप्त करने वाला कोई और पेड़ नहीं है।मां के हाथ में झाड़ू होना सफाई के महत्व को प्रतिबिंबित करता है।उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से आपसी प्रेम व भाई चारे की भावना पैदा होती है।इस लिए इस प्रकार के आयोजनों का होना महत्वपूर्ण है।कुलदीप सिंह ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम लोगों को आपसी प्रेम भाईचारे के साथ रहना सिखाते हैं और इससे समाज में एक अच्छी सोच पैदा होती है।