Jalandhar(S.K Verma):विधायक हैनरी की जीत की ख़ुशी में माँ जगदम्बे वेलफेयर सोसाईटी हरगोबिंद नगर नजदीक रेरू गांव की और से जागरण बड़े सी श्रद्धापूर्वक से करवाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी मातारानी के चरणों में नतमस्तक हुए। विधायक ने समूह संगतो को जागरण की बधाई दी और जनता का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा की जागरण में मातारानी अपने भक्तो को आशीर्वाद देने अवश्य आती है इसलिए हमे सच्चे दिल से महामाई की भेंटे सुननी चाहिए और उसपर अमल करना चाहिए। उन्होंने कहा की मनुष्य के जीवन में जहां माता-पिता का बहुत बड़ा स्थान है, वहीं गुरु का स्थान भी कम नहीं है कोई भी इंसान गुरु के बिना ज्ञान प्राप्त नहीं कर सकता इसलिए हमें अपने माता पिता के आदर के साथ गुरु का भी उतना ही आदर करना चाहिए। सभा के सभी सदस्यों ने हैनरी सरोपा भेंट कर सम्मानित किया।इस जागरण में विजय भाटिया,दिनेश शर्मा,नाथ लाल,जोगिंदर पाल शर्मा,मोंटी शर्मा,तरसेम लाल,पप्पू प्रधान,अनीता शर्मा,बावी,बेबी प्रधान आदि उपस्तिथ थे।