Jalandhar(S.K Verma):माता चिंतपूर्णी मंदिर विक्रमपुरा नजदीक मस्त राम पार्क में 88 वां स्थापना दिवस मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि उत्तरी हल्के के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी ने माता रानी के चरणो में नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया। इस शुभ अफसर पर विधायक हैनरी ने समूह इलाका निवासियों को मंदिर के स्थापना दिवस की बधाई दी और अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की माता चिंतपूर्णी की अराधना करने से शिवत्व की प्राप्ति होती है उन्होंने बताया की पुराणों में यह भी कहा गया है की इस स्थान पर जो भी साधना करता है वह किसी अन्य स्थल से चार गुना अधिक फल प्राप्त करता है और उसकी सारी चिंताए दूर हो जाती है। हैनरी ने कहा माँ चिंतपूर्णी अपने हर सच्चे भगत की चिंताओं को हर कर सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती है इसलिए हमें सच्चे दिल से महामाई की आराधना करनी चाहिए और अधिक से अधिक धार्मिक कार्यक्रमों में रूचि रखनी चाहिए जिससे हमारा जन्म सफल होगा। पंजाब के प्रसिद्ध गायकों ने माता की भेंटे सुनाकर भक्तो को निहाल किया। मंदिर प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्यों ने विधायक हैनरी को एक स्मृति चिन्ह और माता की चुनरी भेंट कर सम्मानित किया। इस आयोजन में पार्षद पति सलिल बाहरी,जवाहर सहगल,अश्वनी गुप्ता,अनिल पाठक,अर्जुन सैनी,भुवन टांगरी,मदन लाल बाहरी,सुनील सूरी,विनोद शर्मा,दिनेश भंडारी,राजीव शर्मा,मणि धीर,सुरिंदर एंग्रिश,मनोज वर्मा,हरीश चौधरी आदि उपस्तिथ थे।