चूहड़वाल चुंगी रोड़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर मॉडल टाउन के प्रधान बने मोहिंदर पाल शर्मा

0
147
चूहड़वाल चुंगी रोड़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर मॉडल टाउन के प्रधान बने मोहिंदर पाल शर्मा
चूहड़वाल चुंगी रोड़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर मॉडल टाउन के प्रधान बने मोहिंदर पाल शर्मा

Kapurthala(Gaurav Maria):चूहड़वाल चुंगी रोड़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर मॉडल टाउन में मंदिर संस्था के पदाधिकारियों की एक विशेष मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमें मंदिर के पदाधिकारियों की तरफ से सर्वसम्मति से मोहिंदर पाल शर्मा को प्रधान नियुक्त किया गया सारे सदस्यों ने उन्हें फूल माला पहना व मुह मीठा करवा कर उनको प्रधान बनने पर बधाई दी शर्मा ने सारे सदस्यों को विश्वाश दिलवाया की उनको दी गई जिमेवारी को वह तनदेही व पूरी निष्ठा से निभाएगे और मंदिर में होने वाले सारे कार्याक्रम में भाग ले उन्हें अच्छी तरह से करवाएंगे इस मौके पर मंदिर के मुख्य सेवादार पंड़ित हरि प्रशाद,उपप्रधान राकेश भनोट,सेक्रेटरी तरसेम कुमार शाश्त्री, वित् सचिव पंकज धीर,अशोक कुमार,अशोक सूद,अश्वनी कुमार शर्मा,एस के कालिया,मंगत राम कालिया,आर के सेठी,अनुज दीक्षित,महिंद्रा,ओम दत्त शर्मा,राम नरेश,राज कुमार चावला आदि अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here