Jalandhar(S.K Verma):श्री कृष्णा फर्निशिंग शोरूम का उद्घाटन आज जेल रोड समीप पटेल चौक में किया गया जिस में मुख्य अतिथि के तौर पर नार्थ हल्का के विधायक जूनियर अवतार हेनरी बावा व उनकी पत्नी हरसिरत कौर हैनरी पहुंचे इस मौके पर नरेश सेठी,नितिन सेठी व साहिल वर्मा ने विधायक जूनियर अवतार हेनरी बावा व उनकी पत्नी हरसिरत कौर हैनरी को फूलो का गुलदस्ता देकर स्वगात किया गया व शोरूम में अंदर जाने से पहले विधायक जूनियर अवतार हेनरी बावा व उनकी पत्नी हरसिरत कौर हैनरी ने रिवन भी काट कर नरेश सेठी,नितिन सेठी,साहिल वर्मा को हार्दिक बधाई दी इस अवसर पर पार्षद गायन चंद,पार्षद बंदना भुलर, पार्षद पति कुलदीप भुलर, कांग्रेस नेता अश्वनी कुमार ( गीता प्लाई वोर्ड )प्रवीण कुमार राजा, बलजिंदर कुमार बिल्लू,संजू नारग,डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट संदीप वर्मा व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेतायो व कांग्रेस के पार्षद उपस्थित रहे