विधायक हैनरी की पत्नी हरसिरत कौर भी चुनावी मैदान में उत्तरी,डोर टू डोर जाकर किया प्रचार

0
138
विधायक हैनरी की पत्नी हरसिरत कौर भी चुनावी मैदान में उत्तरी,डोर टू डोर जाकर किया प्रचार
विधायक हैनरी की पत्नी हरसिरत कौर भी चुनावी मैदान में उत्तरी,डोर टू डोर जाकर किया प्रचार

Jalandhar(S.K Verma):हल्का उत्तरी विधानसभा के विधायक व् कांग्रेस के उम्मीदवार अवतार जूनियर हैनरी की पत्नी हरसिरत कोर भी चुनावी मैदान में उतर चुकी है। आज हरसिरत कौर ने वार्ड न: 55 के कोट किशन चंद में डोर टू डोर कर अपने पति जूनियर हैनरी के पक्ष में प्रचार किया और जनता को कांग्रेस द्वारा किए विकास कार्यो से अवगत करवाया। उन्होंने कहा की जनता में कांग्रेस को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है जिससे यह साफ़ पता चलता है की आने वाली सरकार दोबारा कांग्रेस की ही होगी।इस इस दौरान पार्षद वंदना भुललर,पार्षद पति कुलदीप भुल्लर,बबिता निक्की,परवीन ज्योति,कंचन शर्मा,रीतू जेटली,अनीता जयरथ,भूमिका सोंधी,कनिका सोंधी,सिम्मी शर्मा,तरुणा शर्मा,निधि सोंधी,महेश कालिया, टीनू सोंधी,काली मल्होत्रा,पूरभ मल्होत्रा,विजय शर्मा,मुकेश कालिया,अनिल शर्मा,अजय शर्मा,विनय जेटली,सुखदेव भुललर,राजीव जयरथ,विजय शर्मा, मुकेश चावला,अनिल सैनी,मोनू सैनी आदि उपस्तिथ। थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here