Jalandhar(S.K Verma):हल्का उत्तरी विधानसभा के विधायक व् कांग्रेस के उम्मीदवार अवतार जूनियर हैनरी ने सुबह अपने माता पिता का आशीर्वाद लेकर अपनी पत्नी हरसिरत कोर और बेटे रेहमत सहित नामांकन पत्र दाखिल किया।इस मोके पर विधायक ने कहा की नार्थ हल्के की जनता का धन्यवाद करना चाहता हूं जो मेरी सफलता की नीवं हैं। उन्होंने कहा की मेरे माता-पिता और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्त्ता ही हैं जिन्होंने मुझे मेरे जीवन में आने वाली चुनौतियों के लिए दिन – रात मेहनत की हैं और मेरी हर समस्या में मेरे साथ खड़े रहे। हैनरी ने कांग्रेस हाईकमान आल इण्डिया कांग्रेस की प्रधान सोनिया गाँधी,राहुल गाँधी,मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी,पंजाब प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू सहित कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद किया और कहा की कांग्रेस पार्टी ने जो जिम्मेवारी उनके परिवार को सौंपी है मुझे यकीन है की हम पूरी मेहनत ,लगन व पार्टी के प्रति सच्ची निष्ठा के दम से विधानसभा चुनाव में जीत प्राप्त कर नार्थ हल्के की सीट इस बार फिर कांग्रेस की झोली में डालेंगे।