विधायक हैनरी ने 35 लाख रु द्वारा सूर्या विहार की सड़को का किया उद्घाटन

0
290
विधायक हैनरी ने 35 लाख रु द्वारा सूर्या विहार की सड़को का किया उद्घाटन
विधायक हैनरी ने 35 लाख रु द्वारा सूर्या विहार की सड़को का किया उद्घाटन

Jalandhar(S.K Verma):हल्का उत्तरी विधानसभा के वार्ड न: 69 के सूर्या विहार की सड़को का उद्घाटन 35 लाख रु की राशि द्वारा क्षेत्र के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी ने किया।इस दौरान इलाका निवासियों ने बारिश की परवाह किए बिना विधायक हैनरी का जम कर स्वागत किया। विधायक ने समूह इलाका निवासियों का धन्यवाद किया और अपने संबोदन में कहा की वह नार्थ हल्के की जनता की सेवा करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे उन्होंने बताया की क्षेत्र में नई सड़को के साथ समाज के गरीब एवं कमजोर तबको को उत्तम श्रेणी की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के साथ ही साथ शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने के लिए स्मार्ट विधालयो की स्थापना की जा रही है।विधायक ने जनता को यकीन दिलाया की न तो उत्तरी हल्के की जनता के हितो की अनदेखी होगी और न ही क्षेत्र में विकास सम्बन्धी किसी भी प्रकार की कमी होगी।उन्होंने कहा की सन 2017 के विधानसभा चुनावों से पूर्व उन्होंने जनता से यह वायदा किया था की अगर उत्तरी हल्के के जनता उन्हें जीत का आशीर्वाद देगी तो वह सम्पूर्ण रूप से उत्तरी क्षेत्र की नुहार बदल देंगे और आज क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से नार्थ हल्के में चहुंमुखी विकास हो रहा है। इस सामरोह में प्रोफ वीके सरीन,डा जीएस महल,सुखदेव सिंह,विजय आनंद,विनोद शर्मा,टोनी सूजी,ललित सिंगला,प्रिंसिपल आरके धवन,मंटू भाटिया,हविवाल्भ,मिंटू गुप्ता,दीपक कुमार,एस के कौशल,अशोक कुमार,संगीता सरीन,पूजा सिंगला,रोली भाटिया,राजू,सुरिंदर सूद,प्रमोद तिवाड़ी,नरिंदर शर्मा,मोनिका सूजी आदि उपस्तिथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here