Jalandhar(S.K Verma):पंजाब विधानसभा चुनाव सन्न 2022 को लेकर कांग्रेस के उम्मीदवार व् उत्तरी हल्के के विधायक जूनियर अवतार हैनरी को चुनाव प्रचार के दौरान जनता का भारी समर्थन व् प्यार मिल रहा है। विधायक हैनरी को लोगो से मिल रहे सहयोग और आशीर्वाद के चलते विरोधियों में मासूसी देखने को मिल रही है। विधायक हैनरी ने आज अपना जनसम्पर्क जारी रखते हुए इलाके के विभिन्न विभिन्न इलाकों में जाकर जनता से निवेदन किया कि वह उनके पक्ष में उन्हें मतदान कर उन्हें सफल बनाएं और फिर आशीर्वाद दे। इस दौरान हैनरी ने आज काज़ी मोहल्ला,फगवाड़ा गेट,ज्वाला नगर,गोपाल नगर,किला मोहल्ला,पटेल नगर,गाँधी केम्प में जाकर जनसम्पर्क किया। इस मोके पर विधायक हैनरी ने कहा की नार्थ हलके की जनता का प्यार ही मेरा विश्वास है और जनता के भरपूर सहयोग से ही नार्थ हल्का प्रगति की और अग्रसर है। उन्होंने कहा उत्तरी क्षेत्र के जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहना और उनकी सेवा के साथ क्षेत्र का विकास करना ही मेरी प्रथामिकता है उन्होंने बताया की जनता के आशीर्वाद से ही उत्तरी हल्के में चहुंमुखी विकास हुआ है और मुझे पूरा यकीन है की नार्थ हलके की जनता इस बार फिर मुझे जीत का आशीर्वाद देगी। इस मौके पर पार्षद सलिल बाहरी,विकास तलवाड़,पार्षद पति प्रीत खालसा,दिनेश भंडारी,संजय नारंग,परमदीप सिंह,मोनू चड्ढा,मोहित सहदेव,यश नैय्यर,बंटी,सुमित अरोड़ा,इंदरजीत सिंह नागरा,लक्की,सीमा प्रधान,ब्रिज प्रभाकर,डा मुकुल,बिल्ला,नवन सेठी,मनु सूरी,पंचम,एकम,मनीष कुमार आदि उपस्तिथ थे।