

Jalandhar(S.K Verma):पंजाब विधानसभा चुनाव सन 2022 को लेकर हल्का उत्तरी के विधायक व् कांग्रेस के उम्मीदवार अवतार जूनियर हेनरी ने क्षेत्र में चुनाव प्रचार को गति देते हुए आज इलाके के कई वार्डों में बैठकें और घर घर जाकर जनता से सम्पर्क किया। इस दौरान हैनरी ने कहा कि क्षेत्र के विकास हेतु उनकी ओर से किसी भी प्रकार की कसर नहीं छोड़ी जा रही है जिस तरह से हलके की तरक्की और उन्नति के लिए काम किया जा रहा है और आगे भी ये क्रम इसी तरह जारी रहेगा। वार्ड न: 61 में डोर टू डोर प्रचार करते हुए इलाका निवासीयों ने विधायक को प्रीत नगर स्ट्रोम सीवरेज का कार्य पूर्ण करने पर सम्मानित भी किया।उन्होंने कहा की विधायक द्वारा किए इस कार्य से अमन नगर, प्रीत नगर, सोडल रोड,इंडस्ट्रियल एरिया के इलाके की जनता को बड़ी राहत मिली है। इसके इलावा विधायक ने विनय नगर,रास्ता मोहल्ला,फगवाड़ा गेट,नागरा गांव सहित कई अन्य वार्डो में डोर टू डोर प्रचार किया जहां उन्हें जनता का भारी समर्थन मिल रहा है।इस दौरान पार्षद पति माइक खोसला,पार्षद पति सलिल बाहरी,पार्षद राजा लम्मापिंड ,अश्वनी धवन,बिट्टू जोशी,साहिल नारंग,बलजीत सेम्बी,डा बी.डी शर्मा,गुरमीत कोर,गौरव शर्मा,मोहित गुप्ता आदि भारी संख्या में उपस्तिथ थे।