Jalandhar(S.K Verma):: खेल उद्योग संघ पंजाब के द्वारा एक समारोह का आयोजन विधायक व कांग्रेस उमीदवार राजिंदर बेरी को शुभकामनाएं देने हेतु आयोजित किया गया। खेल उद्योग संघ के कन्वीनर विजय धीर, सह कन्वीनर प्रवीण आनंद एवं रमेश आनंद के नेतृत्व में आयोजित समारोह का मंच संचालन करते हुए विकास जैन ने संक्षेप में राजेंद्र बेरी की कारोबार जगत एवं महानगर वासियों के लिए समर्पित सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि बेरी हर समय शहरवासियों के लिए उपलब्ध रहते हैं। कारोबारी नेता रविंदर धीर ने अपने संबोधन में कहा कि विगत 5 वर्षों में बेरी द्वारा स्थानीय स्तर पर एवं प्रदेश स्तर पर खेल उद्योग संघ पंजाब द्वारा उठाए गए मुद्दों के हल के लिए हर संभव प्रयास किए गए। वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम जिससे कि खेल उद्यमियों को ही नहीं वरन पूरे पंजाब के कारोबारी जगत को फायदा हुआ। वह स्कीम हेतु खेल उद्योग संघ पंजाब के संघर्ष को बेरी का भरपूर समर्थन मिला और बेरी के प्रयासों से ही वह स्कीम राज्य सरकार द्वारा घोषित की गई। रविंदर धीर ने कहा 2013-2014 हेतु घोषित स्कीम के बाद जो आगामी वर्षों के लिए स्कीम घोषित की गई है उसमें कुछ कमियां है और इसके अलावा ट्रेड एंड इंडस्ट्री की बहुत सारी समस्याएं हैं जिनका समाधान होना बहुत जरूरी है और बहुत सारी समस्याओं के लिए बेरी ने पार्टी लाइन से ऊपर उठकर हमारा सहयोग किया। उसके लिए हम इनके धन्यवादी हैं और इनके आगामी राजनीतिक जीवन हेतु हमारी शुभकामनाएं इनके साथ हैं। बेरी ने अपने संबोधन में विगत 5 वर्षों में जालंधर शहर के विकास हेतु करवाए गए कार्यों के अलावा लगातार दो वर्षों से जारी महामारी में दिन रात किए गए अपने कार्यों की चर्चा की। इसके साथ-साथ बेरी ने आश्वासन दिया की आने वाली उनकी पार्टी की सरकार में शहर के विकास के साथ-साथ कारोबार का साथ देगे