जालन्धर (एस के वर्मा ):
पंजाब विधानसभा सन्न 2022 को लेकर हल्का सेंट्रल के विधायक राजिंदर बेरी ने आज वार्ड न 8 में चुनावी बैठकें कर जनता को कांग्रेस की योजनाओं से अवगत करवाया।इस मौके पर विधायक बेरी ने कहा कि सरकार की तरफ से पूरे इलाकों में करोड़ों रुपये की राशि के साथ काफी काम किये गए हैं जनता की सेवा करना ही मेरा प्रथम कर्तव्य है और कहा कि जनता ने जिस कार्यो को पूरा करने के लिए उन पर विश्वास जताया था वे सब कार्य पूर्ण हो रहे है इस मौके पर उन के साथ पार्षद शमशेर सिंह खैरा व अन्य कांग्रेस पार्टी के वर्कर मजूद रहे