शहर निवासियों से प्राथना है कि इस कार्यक्रम में पहुच कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करे:पंड़ित गोविंद तिवाड़
Kapurthala(Sahil Gupta,Gaurav Maria):हर साल की तरह इस साल भी माता बगलामुखी जी मूर्ति स्थापना दिवस श्री लष्मी नारायण मंदिर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर रोड़ स्थित माता बगलामुखी मंदिर में बड़ी धूम धाम व श्रद्धापूर्वक करवाया जा रहा है मंदिर के मुख्य सेवादार पंड़ित गोविद तिवारी ने बताया कि 5 मार्च दिन शनिवार सुबह 10 से 11 बजे माता बगलामुखी जी पुजा अर्चना कर विश्व कल्याण हेतु माता बगलामुखी जी हवन यज्ञ किया जाएगा और 11 से 12.30 बजे तक माता रानी का संकीर्तन किया जाएगा बाद दुपहर आरती उपरांत माता रानी का अटूट लंगर भी आए हुए श्रद्धालुओं में बांटा जाएगा आप सब शहर निवासी इस कार्यक्रम में पहुच कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करे।