Jalandhar(S.K Verma):विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे ही जालंधर सेंट्रल से भाजपा के उम्मीदवार मनोरजन कालिया की ओर से अपनी चुनावी मुहिम को तेज करते हुए शहर के मुख्य इलाको में डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया मनोरंजन कालिया व उनके समर्थकों के साथ काकी पिंड,रामामंडी के मुहल्ला क्षेत्र में डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया। इस दौरान भाजपा समर्थकों का ह्नजुम देखने को मिला। जनता की ओर से मनोरंजन कालिया ने लोगों को केन्द्र सरकार की जन-हितैषी नीतियों की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी lउन्होंने कहा की अत्यंत अफसोस की बात है की केन्द्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं को पंजाब की कांग्रेस सरकार क्रियान्वित करनें में बुरी तरह नाकाम रही है जिस कारण पंजाब के लोगों तक योजनाओं का लाभ नहीं हो रहा इस अवसर पर शाम शर्मा, राकेश शर्मा, कमलजीत सिंह, राकेश कौल, इंदु बाला, राजेन्द्र कुमार, गुरमीत सिंह सहित सैंकड़ों लोगों मनोरंजन कालिया का स्वागत किया