Jalandhar(S.K Verma):जालंधर से डेरा सचखंड बल्ला द्वारा श्री गुरु रविदास महाराज की प्राचीन स्थली वाराणसी के लिए रेलवे स्टेशन पर बेगमपुरा एक्सप्रेस में पंजाब की संगत को प्रकाश उत्सव समारोहों के लिए लेकर जाया जाता है।भारतीय जनता पार्टी के जालंधर केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी मनोरंजन कालिया ने डेरा सचखंड बल्ला के संतों का आशीर्वाद लिया एवं संगत को शुभ दिन पर बधाई दी।