Chandigarh(Sukhprit Singh):2022 के चुनावों के वक्त की गई अपनी घोषणा के अनुसार आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपना एक और वादा पूरा कर दिया है अब पंजाब पुलिस में ड्यूटी पर शहीद होने वाले जवानों के परिवारों को एक करोड़ की राहत राशि दी जाएगी सरकार का मानना है कि पंजाब पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए हमेशा खड़ी रहती है कोई भी दंगा हो या किसी तरह की प्राकृतिक आपदा हो पुलिस के जवान हर समय अपनी ड्यूटी निभाने को तैयार रहते हैं इसीलिए पंजाब सरकार अब इन कर्मचारियों को यह तोहफा देने जा रही है पंजाब पुलिस के डिजिटल प्लेटफॉर्म से मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए यह बात कहीअब ड्यूटी पर शहीद होने वालेपुलिस कर्मियों के आश्रितों को पूरे एक करोड़ की राशि दी जाएगी इसके साथ ही उन्होंने बतायाकि अब पुलिस वेलफेयर फंड भी 10 करोड से बनाकर 15 करोड़ कर दिया गया है उन्होंने कहाकी पिछली सरकारों की तरहआम आदमी पार्टी पुलिस के काम में दखलंदाजी नहीं करेगी