Kartarpur(Sukhprit Singh):जालंधर पुलिस द्वारा शराब की 25 अवैध पेटी सहित एक शराब तस्कर को काबूकिया गया हैपुलिस थाना रामामंडी के थाना प्रभारी नवदीप सिंहके अनुसार उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थीकी होंडा सिटी गाड़ी में एक शराब तस्करभारी मात्रा में शराब लेकर चंडीगढ़ से नंगल श्यामा की तरफ जा रहा है पुलिस पार्टी द्वारा नंगल श्यामा चौक पर नाकाबंदी करके उस होंडा सिटी गाड़ी को रोका गया और गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी में से 25 पेटी चंडीगढ़ मारका शराब बरामद हुई पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए शराब की पेटियां तथा हौंडा सिटी कार को अपने कब्जे में लेकर मामला दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है पकड़े गए आरोपी की पहचान अमृतपाल सिंह तरसेम सिंह जो कि गांव गाखला का रहने वाला है के रूप में हुई है अमृत पाल चंडीगढ़ से शराब लाकर जालंधर के एरिया में बेचता था