नार्थ हल्के में हुए पिछले पांच वर्षो के विकास कार्यो की तरह इस बार भी लगेगी विकास कार्यो की झड़ी : विधायक हैनरी

0
135
नार्थ हल्के में हुए पिछले पांच वर्षो के विकास कार्यो की तरह इस बार भी लगेगी विकास कार्यो की झड़ी : विधायक हैनरी
नार्थ हल्के में हुए पिछले पांच वर्षो के विकास कार्यो की तरह इस बार भी लगेगी विकास कार्यो की झड़ी : विधायक हैनरी

Jalandhar(S.K Verma):हल्का उत्तरी विधानसभा के वार्ड न 58 के न्यू विनय नगर में कांग्रेस की एहम बैठक क्षेत्र के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी की अगुवाई में हुई। इस दौरान विधायक ने इलाका निवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और उन्हें जल्द हल करने का आश्वासन दिया। विधायक ने उपस्तिथ लोगो को सम्बोदित करते हुए कहा की कांग्रेस की सत्ता के दौरान समूचे नार्थ विधानसभा क्षेत्र में नई कंक्रीट की सड़कों का जाल बिछाया जा चूका है। उन्होंने कहा अच्छी सड़कें किसी भी समाज के विकास में सीढ़ी का काम करती है और जनता की सेवा करना मेरा प्रथम कर्तव्य है। उन्होंने जनता ने जिस कार्यो को पूरा करने के लिए उन पर विश्वास जताया है वे सब कार्य पूर्ण हो रहे है। हैनरी ने कहा नार्थ हल्के को विकास और खुशहाली के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ाने के लिए सभी प्रभावी कदम उठाये जा रहे है। कांग्रेस द्वारा समाज के गरीब एवं कमजोर तबको को उत्तम श्रेणी की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के साथ ही साथ शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने के लिए स्मार्ट शिक्षा संस्थानों की स्थापना की गई है। अंत उन्होंने इलाका निवासियों को यह यकीन दिलाया की जिस तरह पिछले पांच वर्षो में उत्तरी हल्के में विकास कार्यो की झड़ी लगी थी अब भी उसी तर्ज पर विकास कार्य होंगे। इलाका पार्षद राजविंदर सिंह राजा ने कहा की ने कहा की विधायक हैनरी के नेतृत्व में समूचे उत्तरी हलके में विकास करवाया जा रहा है और विधायक द्वारा हर वर्ग से संबंधित लोगों को बिना किसी भेदभाव से सुविधाएं दी जा रही हैं। इस बैठक में किशन चंद,दीपक दुआ,परमिंदर सिंह, सन्नी वाइयर ,गौरव अग्गरवाल,अजय अब्रोल,सुरजीत,दीदार सिंह,सुरिंदर शर्मा,कबीर दुआ,गुरमीत सिंह,सन्नी,संतोख सिंह,सुखदेव आदि भारी संख्या में इलाका निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here