जनता द्वारा मिल रहे भारी समर्थन से विधायक जूनियर हैनरी जीत की और अग्रसर : अवतार हैनरी

0
198
Legislator Junior Henry on the way to victory with the overwhelming support from the public

जालन्धर (एस के वर्मा):-

पंजाब विधानसभा चुनाव सन्न 2022 को लेकर कांग्रेस के उम्मीदवार व् हल्का नार्थ के विधायक जूनियर अवतार हैनरी के पक्ष में उनके पिता पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् पंजाब प्रदेश कांग्रेस के सीनियर उप प्रधान अवतार हैनरी ने क्षेत्र में दर्जन भर बैठकें की इस मोके पर हैनरी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की नार्थ की जनता द्वारा मिल रहे भारी समर्थन से स्पष्ट है की कांग्रेस के उम्मीदवार व् विधायक जूनियर हैनरी जीत की और अग्रसर है। उन्होंने कहा की जूनियर हैनरी की कार्यशेली को लेकर नार्थ हल्के की जनता बेहद संतुष्ट दिखाई दे रही है।हैनरी ने कहा विधायक अवतार जूनियर हैनरी ने पिछले चुनावों के दौरान जनता से जो विकास के वायदे किए थे, उन वायदों को पूरा करते हुए वह लोगों की आकांक्षाओं पर पूरी तरह से खरे उतरे है और आज समूचे उत्तरी हलके में करोड़ों के विकास कार्य हो चुके है और चल रहे है जिससे क्षेत्र की तस्वीर बदल चुकी है। इस बैठक में पार्षद पति प्रीत खालसा,कांग्रेसी नेत्री कंचन ठाकुर,विजय भाटिया,इंदरजीत सिंह नागरा,राजेश भट्टी,चमकौर सिंह,दीपक शर्मा,कर्नल सिंह,मंगा रेरू,सतपाल,सोनू नागरा,काला नागरा,बुटीराम,अशोक कुमार,सतनाम सिंह,मोनू पटियाल,विमल भारद्वाज,बिट्टा जोशी,बलदेव शर्मा,सुमित ठाकुर,संदीप कुमार,मक्खन भगत,जेपी टंडन,मिंटू कश्यप,सुबाष चंद्र,निर्मल सिंह पटवारी,मोंटी शर्मा,दिनेश शर्मा,हरप्रीत वालिया,सारिका भारद्वाज,मंजू मल्होत्रा,शमा रानी,पूजा शर्मा,ममता साहनी,रमाखन्ना,वीणा,कविता,महक,अनीता,जीवन कुमार,पवन कुमार,रूपलाल,रंजीत,अमन,जोगिंदरपाल,करनप्रीत सिंह,दिनेश शर्मा,हैप्पी नागरा,लवली सतनामिया,नीलम कुमार,बिट्टू नागरा,चंद्रमोहन सहोता,राजतिलक,बिट्टू,रानी सरोज,कमला,राजिंदर कुमार,मलकीत सिंह,कमल किशोर आदि उपस्तिथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here