नकली पुस्तकें बेचने के आरोप में किरण बुक डिपो का मालिक गिरफ्तार

0
195
नकली पुस्तकें बेचने के आरोप में किरण बुक डिपो का मालिक गिरफ्तार
नकली पुस्तकें बेचने के आरोप में किरण बुक डिपो का मालिक गिरफ्तार

Kartarpur(Sukhprit Singh):नकली पुस्तके बेचने के आरोप में किरण बुक डिपो के मालिक किरण आनंद को थाना नंबर तीन की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है किरण बुक डिपो के मालिक पर आरोप है कि वह नकली किताबे बनाकरबेचता थाकिरण बुक डिपो से दो फोटो स्टेट करने वाली मशीनें भी बरामद की गई हैं जिनके जरिए वह किताबों की फोटो कॉपी करके नकली किताबे बनाकरलोगों को सस्ते दामों पर बेचता था29 मार्च को एक किताबें बनाने वाली कंपनी ने कॉपीराइट एक्ट के अधीनकिरण बुक डिपो के मालिक किरण आनंद के खिलाफ एक केस दर्ज करवाया थाजिसके तहत पुलिस द्वारा यह कार्यवाही की गई गौरतलब है कि किरण बुक डिपो का मालिक अब तक लगभग9 से 10 हजार से ज्यादा किताबों की फोटो कॉपी करके बेच चुका हैपुलिस द्वारा किरण बुक डिपो के मालिक किरण आनंदपुत्र सतपाल आनंद जो कि गोपाल नगर का रहनेवाला हैसे गहनता से पूछताछ की जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here