New Delhi(Sukhprit Singh):कोरोना संक्रमण के कहर ने अब देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट को भी घेर लिया है सुप्रीम कोर्ट में कार्यरत चार प्रमुख जज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं इससे पहले भी 2 दिन उपरांत हुए करोना टेस्ट में डेढ़ सौ के करीब कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे गौरतलब है कि पहले केवल दो जज पॉजिटिव पाए गए थे जिसकी वजह से सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट करवाया गया उसमें दो अन्य जज तथा डेढ़ सौ के करीब कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए सुप्रीम कोर्ट के 32 जजों की कुल संख्या में से 4 जजों के कोरोना पॉजिटिव हो जाने से अब वहां पर पॉजिटिविटी रेट 12.5% हो गया हैइस स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 7 जनवरी से पूरी तरह से वर्चुअल मोड पर सुनवाई करने का फैसला ले लिया था तथा सभी न्यायाधीशों तथा कर्मचारियों को उनके घर से ही कार्य करने का निर्देश दे दिया था गौरतलब है कि इससे पहले संसद भवन के करीब 400 सुरक्षा कर्मचारी भी करो ना संक्रमण से पीड़ित हो चुके हैं