Jalandhar(S.K Verma):पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर का बीएससी फैशन डिजाइनिंग सेमेस्टर प्रथम का जीएनडीयू का परिणाम अविश्वसनीय रूप से उत्कृष्ट रहा । कुमारी मल्लिका ने 550 में से 498 अंक प्राप्त कर के कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुमारी सिमरनजीत कौर ने ने 497 अंक प्राप्त कर कॉलेज में द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवम कुमारी कशिश ने 488 अंक प्राप्त करके कॉलेज में तृतीय स्थान प्राप्त किया । इस अवसर पर कॉलेज की प्रबंधक समिति के माननीय सदस्यों एवं प्राचार्य डॉ.(प्रो.) पूजा पराशर ने छात्राओं को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी एवम उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की