Jalandhar(S.K Verma):
देहाती पुलिस ने 4 नौजवानों को हथियार सहित गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है। उक्त नौजवानों के खिलाफ डकैती, हत्या और हाईवे पर लूटपाट करने के मामले दर्ज हैं। इन नौजवानों को थाना पतारा की पुलिस ने गिरफ़्तार किया है।
जानकारी देते हुए एस.एस.पी.देहात सवपन शर्मा ने बताया कि 16 तारीख़ को तल्हण रोड पर बाइक पर जा रहे भुवनेश्वर कुमार को 3 नौजवानों ने गोली मार दी थी। थाना पतारा की पुलिस ने 48 घंटों में ही इस वारदात को अंजाम देने वाले 3 नौजवानों को गिरफ़्तार कर लिया है। आरोपियों से 3 देसी हथियार, वारदात में इस्तेमाल किया वाहन भी बरामद किया गया है।पकड़ा गया गिरोह पिछले 2 सालों से होशियारपुर, कपूरथला, फ़िरोज़पुर, लुधियाना, पटियाला और नवांशहर के आम क्षेत्रों में सक्रिय है। उक्त नौजवान 3 सालों से अपने घरों में नहीं रह रहे थे। इसलिए इन्हें ट्रैक करना पुलिस के लिए चुनौती थी। पकड़े गए आरोपियों में साहिल, अवतार और जतीन शामिल हैं, जोकि तल्ल्हण रोड पर गोलीकांड की वारदात को अंजाम देने में शामिल थे।