

Jalandhar(S.K Verma):कमिशनरेट पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते शहर में हुई लूट -छीन की वारदात को 72 घंटों के में ही सुलझा लिया गया है। जानकारी देते पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह तूर ने बताया कि यह लूट -छीन की वारदात शहर की न्यू डिफेंस कानूनी -2में घटी थी जिस दौरान अनजान व्यक्तियों की तरफ से हथियारों की नोक पर जागृत को बन्दक बना कर सोना लूट लिया गया था। उन्होंने बताया कि नकाबधारी दो लुटेरों ने जागृत को बंदूक की नोक (एयर पिस्तौल) पर उसका मुँह और हाथ बांध कर उसके घर में पड़ा सोना लूट कर ले गए। उन्होंने बताया कि पुलिस की तरफ से जालंधर कैंट पुलिस स्टेशन में एफ.आर.आई.दर्ज होने उपरांत जांच -पड़ताल शुरू की गई।पुलिस कमिश्नर ने बताया कि ए.सी.पी. रवीन्द्र कुमार और एस.एच.ओ. रजवंत कौर के नेतृत्व में पुलिस पार्टी की तरफ से बहुत ही बारीकी के साथ जांच की गई। पकड़े गए आरोपियो की पहचान सुमित पुत्र वरिन्दर राय निवासी बिहार और बिक्रम दत्त पुत्र विश्वजीत दत्त निवासी बदरपुर न्यू दिल्ली के तौर पर पहचान होने उपरांत पुलिस की तरफ से इनको पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया गया। उन्होंने कहा कि घटना के 72 घंटों के में में दोनों आरोपी पुलिस की तरफ से गिरफ़्तार कर लिए गए है। पुलिस कमिश्नर ने आगे बताया कि पुलिस की तरफ से घर में से लूटा हुआ सारा सोना जिसमें तीन सोनो की चेन, तीन अंगूठियाँ, सोने की दो चूड़िया, पाँच कानों की वालिया और दो सोने के लोकिट शामिल है बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि इस केस में और पूछताछ चल रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस की तरफ से पहले ही अमन -कानून की स्थिति पर मुशतैदी के साथ निगाह रखी जा रही है। उन्होंने ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस और लोगों में बढिया तालमेल की ज़रूरत पर ज़ोर देते सांझे और व्यक्तिगत तौर पर सी.सी.टी.वी.कैमरे लगाने के लिए कहा गया।