जालन्धर सेंट्रल हल्का विधायक रमन अरोड़ा एक्शन में

0
156
जालन्धर सेंट्रल हल्का विधायक रमन अरोड़ा एक्शन में
जालन्धर सेंट्रल हल्का विधायक रमन अरोड़ा एक्शन में

Jalandhar(S.K Verma):पंजाब में चुनाव जीतने के साथ ही आम आदमी पार्टी के सेंट्रल हल्का विधायक रमन अरोड़ा एक्शन में आ गई है। वही दिल्ली की तरह पर आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा ने सरकारी दफ्तरों, स्कूलों और अस्पतालों में छापेमारी शुरू कर दी है आम आदमी पार्टी के सेंट्रल हलके से विधायक रमन अरोड़ा ने चौगिटी के सरकारी स्कूल अचानक पहुंच कर निरीक्षण किया। इस दौरान सामने आया कि स्कूल की प्रिंसिपल पिछले दो माह से स्कूल नहीं आ रही हैं। इस बारे में स्कूल के स्टाफ से पूछा तो स्टाफ इस सवाल से बचता दिखाई दिया। दो माह से छुट्टी पर हैं। इस बीच एक स्टाफ सदस्य बोला कि मैडम आती हैं और हाजिरी लगाकर चली जाती हैं। क्लर्क भी चुनाव के बाद स्कूल नहीं आए। इस स्कूल की इमारत की जांच रमन अरोड़ा ने खुद हाथों में छेनी- हथौड़ी लेकर की। पता चला कि ठेकेदार बिना रोड़ी और बजरी के ही मिटटी पर सीमेंट डाल रहा है। जाएगा। इस मोक पर सरकारी अधिकारी को निर्माण कार्य के जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं व साथ ही सख्त चेतावनी दी है कि भविष्य में अगर कोई भी सरकारी ठेकेदार इस तरह का काम करेगा तो उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया इसी के साथ ही विधायक रमन अरोड़ा के दोबाब रात्रि के समय मे थानां की चेकिंग भी की जा रही हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here