जयराम ठाकुर 10 फरवरी को पंजाब के विभिन्न जिलों में रैलियों को करेंगे संबोधित

0
142
विपरीत परिस्थितियों के बावजूद कम समय में भाजपा का प्रदर्शन रहा अच्छा, वोटिंग प्रतिशत बढ़ा, अधिकतम सीटों पर दी कांटे की टक्कर: जीवन गुप्ता
विपरीत परिस्थितियों के बावजूद कम समय में भाजपा का प्रदर्शन रहा अच्छा, वोटिंग प्रतिशत बढ़ा, अधिकतम सीटों पर दी कांटे की टक्कर: जीवन गुप्ता

Jalandhar(S.K Verma):

पंजाब में भाजपा गठबंधन के प्रत्याक्षीयों के हक में चुनाव प्रचार के लिए उतारे गए 30 स्टार प्रचारकों द्वारा प्रत्याक्षीयों के हक में चुनाव प्रचार जारी है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 10 फरवरी को पंजाब के विभिन्न जिलों में प्रत्याक्षीयों के हक में चुनाव प्रचार करेंगें। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश भाजपा महसचिव जीवन गुप्ता ने कहा कि 10 फरवरी को सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला से मुकेरियां के लिए हैलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगें और 10:45 पर मेकेरियां पहुंचेंगे। जहाँ वो फोकल प्वाइंट दाना मंडी मुकेरियां में जनसभा को संबोधित करेंगें। इसके उपरंत जयराम ठाकुर 12:45 बजे रामलीला ग्राउंड गाँव बीनेवल गढ़शंकर में जनसभा को संबोधित करेंगें। इसके उपरंत जयराम ठाकुर 02:45 पर श्री आनंदपुर साहिब के गाँव अगमपुर पहुंचेंगे, जहाँ पर 03:15 बजे जनसभा को संबोधित करेंगें। जीवन गुप्ता ने कहा कि 04:15 बजे मोहाली पहुंचेंगे और 05:00 बजे वीआईपी रोड जीरकपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

                जीवन गुप्ता ने कहा कि स्टार प्रचारकों की रैलियां राज्य में भाजपा के पक्ष में राजनीतिक माहौल को बदल देंगीं। इन रैलियों चुनाव लड़ रहे एनडीए के सभी उम्मीदवारों के आत्मविश्वास को बढ़ाएंगी। आने वाले दिनों में और भी स्टार प्रचारक राज्य के सभी क्षेत्रों को कवर करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here