अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विश्व भर में महिलाओं को सम्मान देने का एक अवसर है : पवन बस्सी

0
155
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विश्व भर में महिलाओं को सम्मान देने का एक अवसर है : पवन बस्सी
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विश्व भर में महिलाओं को सम्मान देने का एक अवसर है : पवन बस्सी

Jalandhar(S.K Verma):

हमारे समाज में महिलाएं पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है और हर स्तर पर अपना योगदान करके देश और समाज की तरक्की को प्रशश्त करते हैं । लेकिन इस अतुलनीय योगदान में उनको हर स्तर पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है चाहे वह समाज से मिले अपने घर से मिले अपने सहयोगियों से मिले या किसी अन्य स्तर पर या शारीरिक क्षमता का अंतर हो लेकिन इन सारी रुकावटों के बावजूद महिलाओं ने अपने दम पर जो अपना वजूद बनाया है और अपने और हमारे समाज के स्तर को ऊंचा उठाया है वास्तव में प्रशंसनीय और अतुलनीय है ।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च 2022 को विश्व भर में महिलाओं को सम्मान देने का एक अवसर है और भारतीय स्टेट बैंक ने जो कि भारत के सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक है ,इस अवसर पर महिलाओं को सम्मान देने की एक अनोखी पहल की जिसके तहत न्यू जवाहर रोड स्थित कूल रोड की भारतीय स्टेट बैंक शाखा के शाखा प्रबंधक श्री पवन बस्सी ने महिलाओं को सम्मान देने की शुरुआत अपनी शाखा की महिला कर्मचारियों को पुष्प देकर शुभकामनाएं देकर की और उसके बाद नेहरू गार्डन स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी महिला विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गुरिंदरजीत कौर को पुष्प भेंट करके अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी जोकि महिलाओं की शिक्षा के लिए ,उनकी उन्नति के लिए एक प्रतिबद्ध शैक्षिक सेवा प्रदान कर रही है । उसके बाद कोरोना संक्रमण के कठिन समय में महिला डॉक्टरों ने जो अथक प्रयास करके हजारों लोगों की जिंदगियां बचाई उनको सम्मान देने के लिए ईएसआईसी अस्पताल जाकर मेडिकल सुपरीटेंडेंट सुधा शर्मा और अन्य महिला डॉक्टर्स को पुष्प देकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक की कूल रोड शाखा में कमलदीप कौर, सीमा, इंदु उपस्थित रहे। जबकि ईएसआईसी अस्पताल में डॉक्टर जसविंदर कौर, डॉ नमिता घई ,डॉक्टर गुरमीत कौर, डॉ स्नेह महाजन, डॉ चंचल सूद, डॉक्टर प्रतिभा, डॉक्टर सीमा ,डॉक्टर ईशा जयरथ और डॉक्टर सुधा शर्मा उपस्थित रहे। भारतीय स्टेट बैंक की तरफ़ से शाखा प्रबंधक पवन बस्सी और एस बी आई वेल्थ के संजय पांडे उपथित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here