सीवरेज पाईपों की सफ़ाई सहित अन्य ज़रुरी कदम उठाने के निर्देश

0
124
सीवरेज पाईपों की सफ़ाई सहित अन्य ज़रुरी कदम उठाने के निर्देश
सीवरेज पाईपों की सफ़ाई सहित अन्य ज़रुरी कदम उठाने के निर्देश

Jalandhar(S.K Verma):

शहर के स्लम इलाके के घरों में सीवरेज का पानी दाख़िल होने और पीने वाले पानी में मिल जाने के मामलो की शिकायत उपरांत आज पंजाब राज्य अनुसूचित जाती कमीशन के सदस्यों श्री ग्यान चंद और श्री प्रभाद्याल की तरफ से मौको का दौरा करके हालात का जायज़ा लिया गया।
कमीशन के सदस्यों ने इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते बताया कि शहर के वार्ड नं. 14 के मोहल्ला श्री गुरु रविदास (भोजोवाल पट्टी), भगवान वाल्मीकि मोहल्ला, वासु मोहल्ला चौगिटी के निवासियों की तरफ से कमीशन को शिकायत की गई थी कि उनके मुहल्लों में सीवरेज ओवर फ़्लो होने के कारण गंदा पानी घर में दाख़िल हो जाता है। बरसात के दिनों में हालत और भी ख़राब हो जाती है। इसके इलावा सीवरेज का पानी पीने वाले पानी में मिल जाता है। उन्होंने आगे बताया कि कमीशन की तरफ से शिकायत का नोटिस लेने पर उनकी तरफ से आज मौके का दौरा करके शिकायतकर्ता का पक्ष सुना गया है। इसके बाद कमीशन के सदस्यों ने सर्कट हाऊस में शिकायतकर्तापक्ष और नगर निगम के आधिकारियों के साथ बैठक की। कमीशन के सदस्यों ने इस मौके आधिकारियों को उक्त मुहल्लों में तुरंत सिवरेज पाईपों की सफ़ाई करवाने के निर्देश दिए। इसके इलावा बरसाती पानी की निकासी के लिए बनाऐ मैन होल की सफ़ाई और सीवरेज के बड़े पाईप डालने के लिए सर्वे सहित अन्य ज़रुरी कदम उठाने के आदेश दिए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here