Jalandhar(S.K Verma):पुलिस कमिश्नरेट के थाना डिवीजन न:1 की कमान संभालने वाले सुरजीत सिंह गिल जालंधर शहर के पुराने परिचित हैं। शहर से ही पुलिस की नौकरी शुरू करने वाले सुरजीत सिंह गिल ने शहर की करीब देहाती व शहरी थानों में काम किया है। अब थाना न:1 की कमान संभाल ली है।जानकारी देते हुए सुरजीत सिंह गिल ने कहा कि नशे के सौदागरों से टक्कर लेने वाले सुरजीत सिंह गिल ने जिस थाने में भी काम किया है वहां पर नशा तस्करी करने वालों के लिए सिरदर्द बने रहे हैं। यहां तक कि उनके बारे में कहा जाता है कि जब भी कोई बड़ा मामला उनके थाने में आता है तो उसे हल करने के लिए जी जान लगा देते हैं। थाना न:1 प्रभारी सुरजीत सिंह गिल ने बताया कि इलाके में नशा तस्करों को किसी भी हाल में रहने नहीं दिया जाएगा। व सभी पब्लिक के काम थानां मे आने पर पहल के आधर पर किया जाएगा