Jalandhar(S.K Verma):पुलिस कमिश्नरेट के थाना न : 5 में इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह ने सोमवार को चार्ज संभाल लिया है। इस मोके पर इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह ने चार्ज लेने के बाद कहा कि इलाकों में नशा व अवैध शराब के कारोबार को खत्म करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। पुलिस थाने में पब्लिक डीलिंग को भी बेहतर किया जाएगा और लोगों की शिकायतों पर भी सही समय के भीतर फैसला लिया जाएगा।आप को बता दे कि इंस्पेक्टर सुखवीर सिंह पहले भी पुलिस कमिश्नरेट के कई अलग अलग थानां में अपनी सेवा निभा चुके हैं इस अवसर थाना नः5 के पुलिस मुलजिम व कर्मचारियों की तरफ से इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह का स्वागत किया गया।