Ludhiana(Arun Gupta):आयकर कर्मचारी संघ, लुधियाना चुनाव, 2022, जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त, श्री मनोज जैन एवं सहायक चुनाव आयुक्त श्री मन्टुन जी एवं श्री सुखबीर सिंह के नेतृत्व में दिनांक 31.5.2022 को सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। इसमें श्री जगदीप सिंह, प्रधान, श्री बनारसी सिंह, सचिव, श्री सुजीत कुमार आर्या, सयुंक्त सचिव, श्री अंकित खन्ना, सहायक सचिव एवं श्री राजिंदर सिंह जी को वित्त सचिव चुना गया। काफी सौहाद्र पूर्ण माहौल में चुनाव सम्पन्न हुई। दूसरी तरफ श्री सुरेश कुमार सोलंकी एवं उनकी समस्त टीम चुनाव काफी अंतरों से हार गई। कर्मचारी संघ की मांग पुराने पेंशन्स को लागू करने की मांग को कर्मचारियों को जोरदार समर्थन प्राप्त हुआ।प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त , लुधियाना ने सभी चुने हुए उम्मीदवार को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की।