Jalandhar(S.K Verma):नार्थ हल्के की महिलाओं ने क्षेत्र के विधायक व् कांग्रेस के उम्मीदवार अवतार जूनियर हैनरी की पत्नी हरसिरत हेनरी को पूरा आश्वासन देते हुए कहा कि की महिला शक्ति के सामने कोई भी नही टिक पायेगा क्योंकि आज इलाके की महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही है और साथ ही उन्होंने कहा के.डी भण्डारी अपने शासनकाल में अपने घर की महिलाओं की सुरक्षा को यकीनी नही बना पाए और उनके इलाके की कई महिलाओं के साथ लूटपात छीना झपटी की कई वारदाते हुई आज बावा हेनरी की बदौलत इलाके की कोई भी बजुर्ग, विधवा महिला पेंशन से वंचित नही है। मौके पर महिलाओं का हजूम हरसिरत कौर के साथ पूरे जोश के साथ प्रचार में जुटा रहा।