

Jalandhar(S.K Verma):पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर नार्थ हल्के से कांग्रेस के उम्मीदवार व् विधायक जूनियर हैनरी और उनके पिता पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी दूसरी पार्टियों के नेताओं को कांग्रेस में शामिल करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है।आज वार्ड न 62 के गोबिंद नगर से भाजपा के युवा नेता हीरा शर्मा ,मणि,जतिन कुमार,दीपक कुमार,माननी शर्मा,जॉली कुमार,दिलबाग सिंह,नरेश कुमार,बोब्बी,जसवंत,काला,राजा,गोगी बाबा,मोनू,जाक्तर सिंह,जोगा सिंह,मंगी सिंह,नीतू बेदी,हैप्पी चीमा। वार्ड न 6 के अकाली बसपा से देसराज,तेजराम,राणा,गेजराम।वार्ड न 6 और वार्ड न 71 से आम आदमी पार्टी से स्टीफन, से शमी कुमार,विशाल कुमार,सतीश कुमार,सोनू रोहित,साहिल ने पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी और हल्का उत्तरी के विधायक व् कांग्रेस के उम्मीदवार जूनियर अवतार हैनरी की अगुवाई में कांग्रेस में शामिल हो गए। इस दौरान हैनरी ने शामिल हुए युवाओं का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया और अपना आशीर्वाद देते हुए कहा की आम आदमी पार्टी की पंजाब को कोई भी देन नहीं है और मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा धर्म का सहारा लेकर वोट बटोरने की कोशिश कर रहे है पर आज की नौजवान पीढ़ी बहुत समझदार है और वह इनके बहकावे में आने वाली नहीं। हैनरी ने कहा नौजवान पीड़ी कांग्रेस पार्टी की रीढ़ की हड्डी है उन्होंने शामिल हुए युवाओं का हार्दिक स्वागत किया और कहा की देश के युवाओं के भविष्य के लिए कांग्रेस ही उचित विकल्प है और इन्हीं युवाओं की भागीदारी से नार्थ हल्के में फिर से कांग्रेस का परचम लहराएगा।