

Kartarpur(Sukhprit Singh):आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार अब एक बड़े एक्शन की तैयारी में है भगवंत मान का कहना है की पिछली सरकारों ने पंजाब पर 300000 करोड रुपए का कर्ज चढ़ा दिया है परंतु यह सारा पैसा उन्होंने कहां लगाया और कहां गया कहां खर्च हुआ इसका अभी कोई पूरा हिसाब नहीं मिल रहा है इस बात की गहराई से जांच करवाई जाएगी कि यह पैसा पिछली सरकार ने कहां कहां खर्च किया है भगवंत मान ने कहा कि यह पैसा जनता का है और जनता के एक एक पैसे का हिसाब लिया जाएगा पूरी जांच होने के बाद ही कोई कार्यवाही की जाएगी परंतु किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा पंजाब सरकार पंजाब पर चढ़े वित्तीय कर दें की पूर्ण गहनता से जांच शुरू करवाएगी भगवंत मान का कहना है कि पिछली सरकारों द्वारा किए गए कार्यों में से जहां जहां भी कहीं पैसों की रिकवरी हो सकती होगी वह अवश्य करवाई जाएगी जनता को उनके पैसे का पूरा हिसाब दिया जाएगा पिछली सरकारों को बताना होगा कि उन्होंने जनता का पैसा कहां कहां खर्च किया है