

Ludhiana(Sukhprit Singh):लुधियाना में दिनदहाड़े हुई 16 लाख लूट के मामले मेंपुलिस ने वहां के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल ते हुए सभी आरोपियों कोपहचान लिया हैऔर अब पुलिस इनकी धरपकड़ के लिएजगह-जगह छापेमारी कर रही हैपुलिस द्वारा फैक्ट्री में काम करने वालेभी बहुत से लोगों से जांच पड़तालकी जा रही है पुलिस द्वारा आशंका जताई जा रही है इस मामले में फैक्ट्री में काम करने वाला कोई व्यक्ति जरूर शामिल है क्योंकि जब यह वारदात हुई तब फैक्ट्री में सभी कर्मियों को वेतन बांटा जा रहा था और लुटेरे भी उसी समय पर आए थे इसीलिए इस लूट के मामले को संदिग्ध माना जा रहा है सूत्रों के अनुसार पुलिस अपने सूत्रों की मदद से पूरे शहर में छापामारी कर रही है जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे गौरतलब है कि जब फैक्ट्री में वेतन बढ़ रहा था तब आरोपी नौजवान फैक्ट्री में आए तथा उन्होंने दफ्तर में बैठे एचआर की कनपटी पर पिस्तौल तान दिया और पैसों से भरा बैग छीन लिया जब दफ्तर में बैठेऑफिसर ने आरोपियों का विरोध किया तो दहशत फैलाने के लिए उन्होंने हवाई फायरभी किया पुलिस द्वारा पूरे शहर में नाकाबंदी करकेवारदात के आरोपियों की धरपकड़ के पूरे प्रयास कर रही है