जलविलास पैलेस में हैनरी ने भरा कार्यकर्ताओं में जोश,कहा कांग्रेस का बढ़ता हुआ ग्राफ देख विरोधी घबराए

0
211
जलविलास पैलेस में हैनरी ने भरा कार्यकर्ताओं में जोश,कहा कांग्रेस का बढ़ता हुआ ग्राफ देख विरोधी घबराए
जलविलास पैलेस में हैनरी ने भरा कार्यकर्ताओं में जोश,कहा कांग्रेस का बढ़ता हुआ ग्राफ देख विरोधी घबराए

Jalandhar(S.K Verma):विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेसी नेता अश्वनी गुप्ता द्वारा रैली का आयोजन जलविलास पैलेस में किया गया। जिसमे मुख्य तोर पर नार्थ हलके के विधायक व् कांग्रेस के उम्मीदवार अवतार जूनियर हैनरी के पिता पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी उपस्तिथ हुए। इस मोके पर जनता ने फूलों की माला पहनाकर और पुष्प वर्षा कर हैनरी का स्वागत किया। इस दौरान हैनरी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा की नार्थ हल्के के कार्यकर्ताओं की मेहनत के सड़के कांग्रेस का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे विरोधियों में घबराहट पैदा हो गईं है। उन्होंने बताया की पिछले 5 वर्षो में उत्तरी हल्के में कई ऐतिहासिक कार्य हुए है जिसका लाभ सीधा क्षेत्र की जनता को मिला है हैनरी ने कहा हमने बिना किसी भेदभाव से हरेक जाति को गले लगाया है और पूरी ईमानदारी से जनता का पैसा जनता के विकास कार्यो पर खर्च किया है। हैनरी ने कहा की पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिन्ह चन्नी ने विकास कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मजबूत राजनीतिक शक्ति को बढ़ावा दिया है। अंत उन्होंने कहा जिस तरह पंजाब के लोग कांग्रेस पार्टी के प्रति अपना रुझान दिखा रहे है उससे कांग्रेस का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है इससे यह स्पष्ट है की पंजाब की जनता के सहयोग द्वारा विधानसभा चुनाव सन 2022 में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से दोबारा बनेगी। पनसप के चेयरमैन सरदार तजिंदर सिंह बिट्टू ने कांग्रेस के उम्मीदवार बावा हैनरी के तारीफों के पुल बांधे उन्होंने कहा की नार्थ हल्के की जनता का जोश देख कर कांग्रेस की जीत निश्चित होगी।इस दौरान पार्षद पति सलिल बाहरी,पार्षद पति महिंद्र गुल्लू,राजेश भट्टी,सतीश धीर,पार्षद पति राकेश गन्नू,ब्लाक प्रधान दीपक शर्मा,गुरशरण सिंह,नीलम गोगी,मनदीप कोर,अरुण गुप्ता ,बब्बू सिदाना,,अशोक गर्ग,बंटू शर्मा,राजीव गुप्ता ,कर्ण गुप्ता ,वतन गुप्ता,हरीश मीठा बाजार,पवन कपूर गोरा,जीवन ज्योति, ,वंश गुप्ता ,बाल किशन गुप्ता , कपिल गुप्ता , सौरव गुप्ता ,पर्स गुप्ता ,गौरव लूथर,गौरव मागो,सुरेश गुप्ता ,राजेश गुप्ता ,कुञ्ज गर्ग ,साहिल अग्रवाल ,रमन अग्रवाल ,शाम लाल अग्रवाल , सुरिंदर गोयल , गोपी गोयल , रिशु गोयल ,रविंदर कालड़ा , विशाल कालड़ा ,मोनू कालड़ा ,दिनेश शर्मा , कुलभूषण शर्मा,मनु कपूर, पारस अरोड़ा,सतनाम बिट्टा, शिवम चौहान,टोनी सेठ, प्रदीप टोनी,प्रवीण राजा,अजय सहगल, हिमांशु पंडित , राकेश बहल,आदि भारी संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here