जागरण में मातारानी अपने भक्तो को आशीर्वाद देने अवश्य आती है : विधायक हैनरी

0
151
जागरण में मातारानी अपने भक्तो को आशीर्वाद देने अवश्य आती है : विधायक हैनरी
जागरण में मातारानी अपने भक्तो को आशीर्वाद देने अवश्य आती है : विधायक हैनरी

Jalandhar(S.K Verma):हरीसिंह नगर वेलफेयर सोसाईटी द्वारा वार्षिक जागरण बड़े सी श्रद्धापूर्वक से करवाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी मातारानी के चरणों में नतमस्तक हुए। विधायक ने समूह संगतो को जागरण की बधाई दी और अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की जागरण में मातारानी अपने भक्तो को आशीर्वाद देने अवश्य आती है इसलिए हमे सच्चे दिल से महामाई की भेंटे सुननी चाहिए और उसपर अमल करना चाहिए। उन्होंने कहा की मनुष्य के जीवन में जहां माता-पिता का बहुत बड़ा स्थान है, वहीं गुरु का स्थान भी कम नहीं है कोई भी इंसान गुरु के बिना ज्ञान प्राप्त नहीं कर सकता इसलिए हमें अपने माता पिता के आदर के साथ गुरु का भी उतना ही आदर करना चाहिए। सभा के सभी सदस्यों ने हैनरी सरोपा भेंट कर सम्मानित किया।इस जागरण में इलाका पार्षद पति ओम प्रकाश,पार्षद दीपक शारदा,पार्षद पति रवि सैनी,मोनू कुमार, गुरनाम सैनी,संजीव सैनी,खुशबीदर सैनी,रोहित मित्तल,ओपी सैनी,नितिन सैनी,हरदीप पाल,बलबीर सैनी सहित इलाका निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here