325 वर्षों में दिलों में छिपी ख्वाहिश को प्रधानमंत्री ने किया पूरा: संजय कुंद्रा

0
211
325 वर्षों में दिलों में छिपी ख्वाहिश को प्रधानमंत्री ने किया पूरा: संजय कुंद्रा
325 वर्षों में दिलों में छिपी ख्वाहिश को प्रधानमंत्री ने किया पूरा: संजय कुंद्रा

Amritsar(Rajeev Sharma):

 जिला भाजपा मीडिया सचिव संजय कुंद्रा ने प्रधानमन्त्री नरेंदर मोदी द्वारा 26 दिसंबर को छोटे साहिबजादों की शहीदी को समर्पित दिवस ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाने व इस पवित्र दिवस पर राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा का स्वागत किया है| आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि छोटे साहिबजादों की शहीदी सिख इतिहास की एक महान घटना है| यह सिख कौम को अपने धर्म के प्रति विश्वास रखने व धर्म के लिए कुर्बानी देने की प्रेरणा देता है| उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कई वर्षों से इसके लिए संघर्षरत्त था|

          संजय कुंद्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ का नाम देकर सिख धर्म के प्रति अपनी अगाध श्रद्धा को व्यव्क्त किया है| जिसके लिए विश्व के सम्पूर्ण सिख समाज को प्रधानमन्त्री के इस ऐतहासिक निर्णय का स्वागत करना चाहिए| उन्होंने कहा कि गत 325 वर्षों से देश की किसी भी हकूमत ने और स्वतंत्रता के पश्चात किस भी सरकार ने साहिबजादों की शहादत को सजदा करने के संबंध में नहीं सोचा था| प्रधानमंत्री ने अपने निर्णय से अपना कर्तव्य निभाते हुए चार साहिबजादों का धर्म की रक्षा व गुरसिखी की खातिर जालिमों की अधीनता ना स्वीकार करते हुए सिख पंथ की ऐतहासिक भूमिका के प्रति विश्व को जानकारी देने की बड़ी कोशिश की है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here