जल है तो कल है इसे बचाएं:राघव जैन

0
306
जल है तो कल है इसे बचाएं:राघव जैन
जल है तो कल है इसे बचाएं:राघव जैन

Jalandhar(S.K Verma):पजांब प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यपार सेल के जनरल सेक्रेटरी राघव जैन ने कहा कि मनुष्य का शरीर जिन पांच तत्वों से बना है। उसमें जल का वायु के बाद दूसरा प्रमुख स्थान है क्योंकि ऑक्सीजन के अभाव में हम लगभग 3 मिनट और जल के अभाव में हम 2 दिन नहीं जी सकते परंतु भोजन के अभाव में हम कई दिनों तक जीवित रह सकते हैं। शायद इसीलिए अनेक सभ्यताओं का उद्भव और विकास जीवनदायिनी नदियों के घाटों पर ही हुआ है। इसलिए जल का उतना ही प्रयोग किया जाए जितना जरूरी है। अनावश्यक जल के दुरुपयोग से हम पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसने लगेंगे क्योंकि जल है तो कल है इसे बचाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here