New Delhi(Sukhprit Singh):भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात आतंकवाद विरोधी दस्ते ने राज्य केतट के पास अरब सागर में सेएक पाकिस्तानी नाव को चालक दल के 9 सदस्यों सहित गिरफ्तार क्या है छानबीन करने पर इस नाम से 280 करोड रुपए मूल्य की हीरोइन बरामद की गई है सेना के एक रक्षा प्रवक्ता द्वारा दिए गए बयान मेंयह बताया गया हैकि तटरक्षक बलकी सेनाओं ने पाकिस्तानी नाम अलहाज को भारतीय जल सीमा में दाखिल होते ही चेतावनी दीपरंतु नहीं रुकने परउसे काबू कर लिया गयाकाबू करने परजब नाव के चालक दल के सदस्यों से कड़ी पूछताछ की गईतथाछानबीनकी गई तो नाम में से 280 करोड रुपए की हीरोइन बरामद की गई सूत्रों के अनुसार भारतीय तटरक्षको को इस पाकिस्तानी नाव को रोकने के लिए गोली भी चलानी पड़ी यह एक मछली पकड़ने वाली नाम है जिस पर हीरोइन की स्मगलिंग की जा रही थी चालक दल के सदस्यों से सुरक्षा एजेंसियों द्वारा गहनता से पूछ पड़ताल की जा रही है