Jalandhar(S.K Verma):पंजाब विधानसभा चुनाव सन्न 2022 को लेकर आज उत्तरी हल्के के वार्ड न: 53 के किला मोहल्ला में कांग्रेस की बैठक क्षेत्र के विधायक व् कांग्रेस के उम्मीदवार अवतार जूनियर हैनरी की अगुवाई में हुई। जिसमे सैंकड़ो की तादाद में इलाके की महिलाओं ने विधायक हैनरी का स्वागत किया और अपना समर्थन दिया। हैनरी ने समूह इलाका निवासियों का हार्दिक धन्यवाद किया और अपने संबोदन में कहा की नार्थ हल्के की जनता का प्यार और आशीर्वाद कभी भी भूल नहीं सकता उन्होंने कहा की उत्तरी हलके में पूरी पारदर्शिता के साथ जनता का पैसा जनता के विकास कार्य पर ही खर्च हुआ है और हमने बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक जाति को गले लगाया है। हैनरी ने कहा की आज की बैठक में एकजुट हुए इलाका निवासियों ने यह साबित कर दिया की जनता ने जिस कार्यो को पूरा करने के लिए उन पर विश्वास जताया था वह उनपर पूरी तरह खरा उतरे हैं। अंत उन्होंने कहा की नार्थ हल्के को विकास और खुशहाली के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ाने के लिए सभी प्रभावी कदम उठाये जा रहे है और मुझे पूर्ण विश्वास है की नार्थ हलके जनता इस बार फिर मुझे सेवा करने का मौका देगी। इस मोके पर विधायक की पत्नी हरसिरत कोर,पार्षद पति सलिल बाहरी,पार्षद रजनी बाहरी, मनु सूरी,कांग्रेसी नेता सतीश धीर,दीपक मोदी,दीपक जोशी,अश्वनी धवन,दीपक सेखड़ी,मनोज बाहरी,सोनू सूरी,मणि धीर,आशु सूरी,सचिन टंडन,शिशु थापर,पंकज सेठ,अमित मितवा,कुकी सेखड़ी,सुरजीत राय बिट्टा,आकाश अरोड़ा,अरुण शर्मा,काका नागपाल,मनीष,गौरव सेठ,नकुल सेठ,पंकज सेठ,अमित मल्होत्रा,विक्रम मल्होत्रा,पवन थापर आदि भारी संख्या में मौजूद थे।